SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। गुजरात प्रांत के पूना कमाने गए क्षेत्र के बहुअरा गांव निवासी एक युवक की प्लांट में काम के दौरान गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रो कर बूरा हाल है। घरवाले शव आने का इंतजार कर रहे हैं। चुर्क चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरहुआ के बहुअरा गांव निवासी रामचंद्र के दो पुत्र हैं। छोटा पुत्र बबलू (32) बेल्डिंग का काम करता था। वह गुजरात प्रांत के पूना में रहकर एक प्लांट में काम करता था। शनिवार की शाम को प्लांट में काम करते समय बबलू नीचे गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना साथ मे काम कर रहे लोगो ने परिजनों की दी। इधर, घटना की जानकारी होने के बाद से घरवालों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बबलू को दो संतानें हैं। उसकी पत्नी रेखा और दोनों बच्चों का रो रो कर बूरा हाल हो गया है।
.