SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम अहरौरा में कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। क्षेत्रीय लेखपाल योगेन्द्र नारायण और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज पाण्डेय के द्वारा ठंड को देखते हुए दस गरीब निराश्रितों को कम्बल वितरित किया गया। बता दें कि क्षेत्र में हुई बारिश के बाद ठंड एवं कोहरे में काफी इजाफा हो गया है। ऐसे में जरूरतमंदों ने कंबल पाने के बाद वितरकों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर रामानन्द पाण्डेय ,नंदकिशोर देव, बल्लर,सुन्नर,सुक्खू,लाले शँखू, दुलारे,प्रेम ,बड़क आदि ग्रामीण मौजूद रहे।