SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(म्योरपुर)। विकास खंड म्योरपुर के गड़िया ग्राम पंचायत के कुंभी बांध में रविवार को तीन मगरमच्छों की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ पर नियंत्रण की मांग की है। रिहंद जलाशय में इस वर्ष हुई अधिक बरसात की वजह से पानी बढ़ने के कारण गड़िया गांव में रिहंद जलाशय का पानी घुस गया है। ऐसे में जलाशय के पानी के साथ विशालकाय मगरमच्छों का आगमन भी गांव में हो गया है। रविवार को गांव के कुंभी बांध में पानी के किनारे खेत में मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। तीन की संख्या में विशालकाय मगरमच्छ धूप होने के बाद बाहर निकले हुए थे।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण दूर से ही उसे निहारत रहे। घंटे भर बैठे रहने के बाद वह फिर से पानी में चला गया, लेकिन इसे लेकर ग्रामीण खौफजदा है। ग्रामीणों की माने तो इसी रास्ते से स्कूल आने-जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे व राहगीरों में काफी भय की स्थिति बनी रहती है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना म्योरपुर रेंज कार्यालय को दे दी है। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ उनके घरों तक भी आ सकता है। ऐसे में अब वह लोग असुरक्षित हैं। ग्रामीणों मनीष यादव, रामनरेश, जगमोहन, अवधेश, रवि कुमार, सुरेश आदि ने मगरमच्छों पर नियंत्रण की मांग की है।
.