SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में जमीन कब्जे को लेकर रविवार की दोपहर जमकर विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर तहसीलदार फोर्स के साथ मौजूद थे। मौके पर जमीन पर काबिज महिला ने बताया कि यह नजूल की जमीन है। जिस पर उसका परिवार पीछे 60 वर्षों से काबिज है। वहीं दूसरे तरफ कब्जा दिलाने पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि यह खाते की जमीन है। जिसे अजय केसरी ने रजिस्ट्री कराई है। इन्होंने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्हीं का कब्जा दिलाने प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचा है। लेकिन प्रशासन और पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच झडप हो गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली भेज दिया। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में मौके पर जमीन पर काबिज चंदा पांडे का कहना है। जिस जमीन पर उनका कब्जा है। यह जमीन नजूल की है। जिस पर वह लगभग 60 वर्षों से काबिज हैं।
पूर्व में तहसीलदार कहा गया था कि इस जमीन का पट्टा किया जाएगा। लेकिन अचानक से ही अजय केसरी अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ आकर जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। जब कि हम सालों से ही इन जमीन पर रह रहे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। नायब तहसीलदार ने बताया कि यह जमीन बच्चा शुक्ला की है। कुछ जमीन नजूल की भी है। बच्चा शुक्ला ने जमीन की रजिस्ट्री अजय केसरी नामक व्यक्ति को कर दिया। अजय केसरी ने जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर तहसील दिवस और थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका समाधान करने के लिए फोर्स के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्रशासन ने कब्जा दिलवाया। हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हो गया।