SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक चुनाव के पश्चात निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के मुताबिक घोरावल मण्डल का नया अध्यक्ष सीमा गुप्ता को बनाया गया है। वहीं बतौर जिला प्रतिनिधि सुभाष सिंह पटेल को निर्वाचित किया गया है। सीमा गुप्ता एवं सुभाष सिंह पटेल के निर्वाचन पर भाजपाइयों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी। बताते चले कि घोरावल मण्डल अध्यक्ष पद हेतु कुल चार आवेदन दाखिल किए गए थे। घोरावल मण्डल से सीमा गुप्ता, सुभाष सिंह पटेल, लवकुश केसरी, अभय पटेल ने उम्मीदवारी दाखिल की थी। वहीं विधानसभा घोरावल के अन्य मंडलों में विमलेश चौबे को शिवद्वार मण्डल अध्यक्ष एवं दुर्गेश पाल को जिला प्रतिनिधि बनाया गया है।
.