संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की मोटर साइकिल नं0-UP 64 Z 9171 हिरो स्पलेण्डर प्लस बरामद किया गया जो 23 दिसम्बर को कस्बा विण्ढमगंज बकरी मण्डी बाजार से चोरी की गयी थी। थाना विण्ढ़मगंज पर पंजीकृत मुकदमा धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर बाल अपचारी को माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव, हे0का0 जगदीश सिंह यादव, हे0का0 दयाशंकर थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
.