Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कैम्प के स्थिति का जायजा लिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने भ्रमणशील रहकर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प हिन्दुआरी का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों व कार्मिकों से वार्ता कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो कार्मिकों द्वारा बताया गया कि किसानों का डाटा पोर्टल पर फीड करने के दौरान सर्वर की समस्या आ रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी किसान कैम्प पर प्रपत्र लेकर आ रहे हैं, उन्हें लौटाया न जाये। किसान के फेस का फोटो व फार्मर रजिस्ट्री बनाने के प्रपत्र को इकठ्ठा कर लिया जाये, पोर्टल सर्वर ठीक होते ही फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाये, कैम्प में आने वाले किसानो को यह भी सूचित किया जाये कि आपका फार्म भरा जायेगा। ओ0टी0पी0 के लिए फोन को पास रखें, सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा ओ0टी0पी0 मांगने पर उपलब्ध कराया जाये, जिससे फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा सके। कैम्प में आने वाले किसानों को इस बात की जानकारी दी जाये कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने में लगने वाले प्रपत्र जैसे आधार, खतौनी लाना अनिवार्य होगा।

Blog single photo

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनाने से होने वाले लाभ जैसे-किसान सम्मान निधि, कई स्थानों की जमीनों का डाटा इकठ्ठा होना, एग्री स्टेट के अन्तर्गत के0सी0सी0 लोन लेने में सुविधा होना, फसली ऋण का लाभ, फसली बीमा क्षतिपूर्ति व आपदा राहत में सुगमता आदि की भी जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाने हेतु प्रपत्रों को एकत्रित कर लिया जाये। जैसे ही सर्वर ठीक हो जाये, प्राथमिकता के आधार पर कार्य को करने का प्रयास किया जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य किया जा सकें। इस मौके पर को-आपरेटीव श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, लेखपाल उमाशंकर, टी0ए0सी0 विकास प्रताप सिंह, पंचायत सहायक पूनम सहित अन्य किसानगण उपस्थित रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top