SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र हिन्दुआरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एएनएम व सीएचओ से आंगनबाड़ी के बच्चों को दी जा रही शिक्षा व सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का बेहतर देख-भाल करने के साथ ही उन्हें स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्हें बताया जाये कि खाना खाने से पहले हाथ धोना जरूरी है और अच्छे से हाथ साफ न करने पर कई प्रकार की बीमारी होने पर स्वास्थ्य खराब हो जाता है।
जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता किया और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर को-आपरेटीव देवेन्द्र कुमार सिंह, सीएचओ वन्दना, एएनएम सोना देवी उपस्थित रहें।
.