संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र(ओबरा)। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा शिवनाथ जयसवाल को ओबरा मण्डल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। कल देर रात जैसे ही प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई, वैसे ही जिला कार्यसमिति सदस्य रविंद्र गर्ग के आवास पर नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी क्रम में बतातें चलें कि शिवनाथ जयसवाल वर्तमान में पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष के पद पर थे । उन्होंने उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी के प्रति संपूर्ण इमानदारी से कार्य किया।
अपने सरल स्वभाव की वजह से कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय भी हैं।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र गर्ग, विरेन्द्र मित्तल,विकास सिंह,नारायण मंडल, विभाष घटक,सुशील कुशवाहा, मनोज अग्रवाल,नीरज गोयल शामिल रहे।
.