Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ड्रोन दीदी एवं ड्रोन सहायक के चयन हेतु गठित कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान समूह की ड्रोन दीदी के रूप में ड्रोन संचालक के रूप में श्रीमती कुमारी शुभम आदर्श प्रेरणा महिला संकूल स्तरीय संघ करमा व तारा देवी नारी विकास महिला संकूल स्तरीय संघ दुद्धी का चयन सर्वसम्मति से चयन किया गया। ये ड्रोन दीदी ड्रोन संचालन का कार्य करेंगी, जिन्हें 8 से 10 हजार रूपये तक प्रति माह का आदमनी होगा, जिससे रोजगार मिलने के साथ ही आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर भी होंगी। ड्रोन दीदी को ड्रोन संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्रोन लाईसेंस प्राप्त करना होगा। ईफको द्वारा सब्सिडी के रूप में ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। ड्रोन के माध्यम से ये समूह की महिलाओं एवं अन्य किसानों के खेतों में नैनो यूरिया, डी0ए0पी0 व दवा आदि का छिड़काव करेंगी, ड्रोन विधि केे छिड़काव से किसानों के फसलों पर बेहतर असर होगा और उपज भी बढ़ने में मदद मिलेगा। जिलाधिकारी ने चयनित ड्रोन दीदी से ड्रोन के देख-रेख करने की तरीके व किसानों के खेत तक ले जाने व ले आने के साधन के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका उप समिति द्वारा समय समय पर ड्रोन सेवाओ एवं संबन्धित फीस प्राप्ति इत्यादि का अनुश्रवण करना, त्रमासिक अवधि पर किया जाएगा, नमो ड्रोन दीदी एवं सहायता का मानदेय निर्धारण करना, इस क्रम में चयनित ड्रोन के उपयोग से अर्जित आय को नमो ड्रोन दीदी एवं सहायक के साथ सी0एफ0एफ0 की सुविधानुसार बटवारा करने हेतु स्वतंत्र। चयनित नमो ड्रोन दीदी सहायक का मान्य प्रशिक्षण संथा द्वारा प्रशिक्षण नमो ड्रोन दीदी को प्रशिक्षण उपरांत कम से कम तीन वर्ष हेतु अनुबंधित करना। संबन्धित लीड उर्वरक कंपनी से “नमो ड्रोन “के क्रय हेतु बैंक इत्यादि से ऋण प्राप्त करते हुये उस राशि को लीड उर्वरक कंपनी को उपलब्ध कराना आदि बिन्दू शामिल है। आर्थिक व्यवहारता एवं ड्रोन सेवाओं की मांग के अनरूप के दृष्टिकोण से ड्रोन का किराया तय करते हुए ड्रोन एवं उसे लाने ले जाने हेतु यातायात व्यवस्था को त्वरित उपयोग हेतु तैयार रखना है। क्षेत्रफल ,फसल ,कृषको की संख्या इत्यादि के आधार पर खरीफ, रबी एवं जैद में ड्रोन उपयोग ,नमो ड्रोन दीदी एवं सहायक का मानदेय एवं अन्य संबन्धित व्यय और प्रस्तावित लक्षित आय की परिकल्पना के आधार पर नमो ड्रोन का बिजनेस प्लान निर्माण। सी0एल0एफ0 के क्षेत्रफल में स्वयं सहायता समूह को सदस्यों एवं अन्य कृषको से ड्रोन के उपयोग की मांग संकलन करना एवं मांग के अनरूप ड्रोन सेवाओ को उपलब्ध करवाना शामिल किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, एल0डी0एम0, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top