SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के आदेश व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक- 29.12.2024 को समय 21.25 बजे स्थान ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा मुहाल के पास थाना राबर्ट्सगंज पुलिस/एसओजी टीम/सर्विलांस टीम के द्वारा एक नफर अभियुक्ता 01.उमा देवी पत्नी सुमन्त गिरी निवासी परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज हालपता ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा मुहाल थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 25.85 ग्राम हेरोइन व ब्रिक्री के 70000 रुपया बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-1032/2024 धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । 👉वांछित अभियुक्तों का नाम- 1.अंशु उर्फ गोलू गिरी पुत्र सुमन्त गिरी निवासी परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज हालपता ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा मुहाल थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र । 2.सागर सोनकर पुत्र स्व0 सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र । गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज, प्रभारी निरीक्षक एसओजी शाखा, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह, उ0नि0 कमलनयन दुबे चौकी प्रभारी कस्बा, आरक्षी रमेश गौड़, आरक्षी मदन कुमार चौकी कस्बा, आरक्षी राहुल कुमार, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
.