SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद अन्तर्गत घोरावल तहसील के पुरना, सिरसाई व पिपरवार गांव में सोमवार को सुबह से शाम तक कैंप लगाकर विद्युत बिल वसूला गया तथा घोरावल विद्युत उप खंड अधिकारी के कार्यालय में भी कैम्प लगाकर शाम तक विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ दिलाते हुए विद्युत बिल वसूला गया। एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि ओटीएस का समय दो दिन शेष बचा हुआ है, जिसमें सभी उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर दें नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत एसडीओ नरेंद्र मीणा ने बताया कि अनेक गांवों में कैंप लगाकर के विद्युत बिल वसूला जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए तथा लंबी लाइन लगाकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। सोमवार को सायं तक लगभग 5 लाख बिल वसूला गया है तथा अभी 2 दिन तक इसी तरह गांव में कैंप लगा करके उपभोक्ताओं से उनके बकाया बिलों को वसूला जाएगा। एसडीओ के समेत विद्युत विभाग की टीम में गांवों में मौजूद रहे।
.