SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के चुर्क नगर पंचायत में विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर सोमवार को फिर दो पक्ष भिड़ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। महिलाओं को भी पीटा गया। इसमें छह लोग घायल हुए हैं। इससे पहले रविवार को भी कब्जे के विवाद में मारपीट हुई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। देर शाम तक मामले में पुलिस छानबीन में जुटी थी। चुर्क बाजार स्थित एक भूखंड पर तीन पक्षों का दावा है। इसे लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है। भूमि पर शशिभूषण के परिजनों का कब्जा है। यहीं के ही एक अन्य व्यक्ति ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए यह जमीन दूसरे को बेच दी। बताते हैं कि खरीद से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर खरीदार रविवार को तहसील प्रशासन की मौजूदगी में कब्जा पाने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि पुलिस टीम के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें सुनील पांडेय और उसकी पत्नी को चोट आई। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पक्ष से चंदा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसके पति शशिभूषण घर के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग फिर लामबंद होकर पहुंचे और यह कहकर चिढ़ाने लगे कि देखो मेरी दबंगई जमीन कब्जा कर लिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपी लोहे का सब्बल और हाॅकी लेकर घर में घुस गए। वहां गूंजा, शशिभूषण पांडेय और उनकी बेटी काजल की बुरी तरह से पिटाई की। घर में घुसकर तोड़फोड़ भी किया। दरवाजे पर खड़े ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भागते और बचते दिख रहे हैं।सोमवार की देर शाम तक मामले में न तो घायलों का मेडिकल कराया गया और न ही मामले में केस दर्ज किया गया। पुलिस छानबीन में जुटी थी।
👉नगर पंचायत का भी है जमीन पर दावा- जिस जमीन पर कब्जे के विवाद में मारपीट हुई है, उस पर नगर पंचायत भी अपना दावा कर रहा है। पूर्व में ईओ की ओर से इस संबंध में प्रशासन को पत्र भी सौंपा गया था। ईओ अमित सरोज के मुताबिक वह भूमि नगर पंचायत के हिस्से की है, जिसे जबरन कब्जा कर रखा गया है। इसे नगर पंचायत को मिलनी चाहिए, लेकिन अब किसी अन्य व्यक्ति को प्रशासन ने कब्जा दिला दिया है। वह इस मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। उधर, मारपीट और कब्जे के विवाद सामने आने के बाद विधायक भूपेश चौबे ने भी पूरे मामले की जांच कराने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई के लिए कहा।