Breaking News
निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     रोजगार मेलें में कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन     |     सीएम को पत्र दे कर नगर में सिटी अस्पताल शुरू करवाने की अपील     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा रात्रि भ्रमण/चेकिंग के दौरान पिकेट, पीआरवी एवं बैरियर आदि स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा हिदायत दी गयी कि यदि किसी के भी द्वारा किसी प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों का हौसलाअफजाई करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

Blog single photo

उक्त भ्रमण/चेकिंग के दौरान चौकी सुकृत एवं चौकी शाहगंज का औचक निरीक्षण किया गया, थानों से रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीमों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, कार्यालय भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top