Breaking News
निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     रोजगार मेलें में कुल 32 अभ्यर्थियों का चयन     |     सीएम को पत्र दे कर नगर में सिटी अस्पताल शुरू करवाने की अपील     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी ब्लाक के अंतर्गत रजखड़ गांव एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से 25 वर्षीय युवक विशाल पटेल की मौत हो गई। हादसा तालाब पर बने गड्डों के कारण हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के ओदारी निवासी विशाल पटेल, पुत्र प्रकाश पटेल, बाइक से सफर कर रहे थे। जैसे ही वह रजखड़ तालाब के रास्ते से गुजर रहे थे, वहां गड्डा होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बंधी में गिर गई। गिरने के बाद सिर पर गंभीर चोट आने के कारण विशाल पटेल बेहोश हो गए और पानी में गिर गए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का ससुराल बीडर में था और उनका एक डेढ़ वर्षीय बेटा भी है, जो अब पिता के साये से वंचित हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार तड़के करीब 3 बजे मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।

Blog single photo

कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित हुई और युवक सिर में गंभीर चोटें आने के बाद पानी में गिरकर डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top