संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। स्थानीय क़स्बे के वार्ड नं 9 मस्जिद गली में 30 दिसम्बर की रात्रि 2 बजे से ढाई बजे के बीच 8 की संख्या में नकाबपोशों ने मस्जिद गली वार्ड नं 9 में चहलकदमी की। पुलिस बैरक के पीछे एक कटरे के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वे जुटे हुए थे। वारदात को अंजाम देने आये नकाबपोश लोंगो की जगने की आहट पाकर बिना वारदात को अंजाम दिए उसी रास्ते से वापस हुए जिस रास्ते से वो आये थे। नकाबपोशों की पूरी गतिविधियां वहां एक प्रतिष्ठान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। वार्ड के ही एक रहवासी युवक ने मोहल्ले में अपने घर के पास आहट सुन जग गया और खिड़की से नकाबपोशो को देख सहम गया। उसे उस समय हो हल्ला मचाने की हिम्मत नही हुई , उसके साथ अप्रिय घटना घटित हो जाने के डर से वह चुप रहा। सोमवार की सुबह पुलिस को नकपोशों की चहलकदमी होने की भनक लगते ही पुलिस ने उक्त स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उधर दुद्धी क़स्बे नकाबपोशों की चहलकदमी की सूचना क़स्बे में फ़ैलते ही कस्बेवासी खौफ़जदा हो गए है। जिसको इसकी खबर मिल रही उनके चेहरे पर सिकन पड़ने लग रही है लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। क़स्बा चौकी इंचार्ज एमपी सिंह ने सेलफोन पर बताया कि पुलिस रात्रि में लगातार क़स्बे में चक्रमण कर रही है। 30 की रात्रि में घटना को अंजाम देने आए संदिग्ध रात्रि में पुलिस की हूटर सुन भागे है, फुटेज से इसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने नगरवासियों से अपील किया है कि लोग रात्रि में चौकन्ने रहे अपने बाइक व स्कूटी वाहनों को जो सड़क पर खड़े रखते है, उसे घर के अंदर रखें। क़स्बे में संदिग्ध गतिविधियों पर बराबर ध्यान बनाये रखे और शंका होने पर पुलिस को इसकी सूचना दें।