Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी विकासखण्ड के विण्ढमगंज सोनभद्र थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा निवासी समाजसेवी अशोक कुमार जायसवाल ने अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया। मंगलवार को पिता स्वर्गीय भगवान दास जायसवाल व माता भामीनी देवी के पुण्यतिथि पर शीतलहर से प्रभावित असहाय लगभग 150 लोगों में ठंड के मद्देनजर कंबल व भोजन का वितरण किया। पिता के पुण्य कर्मों का तब विशेष मायने रखता है, जब जीवित व मृत्यु उपरांत भी सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपने माता-पिता के स्मृतियों को अच्छे सराहनीय कार्यों के माध्यम से यादगार और ऐतिहासिक बनाने का कार्य पुत्र के द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में पिता के चौथे पुत्र अशोक जायसवाल ने अपने माता-पिता के पुण्यतिथि पर मां काली मंदिर के प्रांगण में दिनांक 31 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार समय लगभग 11 बजे पिता स्वर्गीय भगवान दास जायसवाल व माता भामीनी देवी के चित्र पर पंडित मनोज कुमार तिवारी के द्वारा पूजन अर्चन करने के पश्चात कंबल व भोजन वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Blog single photo

अशोक कुमार जायसवाल की माने तो स्वर्गीय पिता भगवान दास जी द्वारा दीनहीन गरीब असहाय लोगों की सदा मदद किया करते थे। पुण्यतिथि पर बीते वर्षों से लगातार ठंड के मौसम में क्षेत्र के असहाय व गरीब लोगों को चयनित करके कंबल व भोजन का वितरण कर अपने माता-पिता को याद किया करता हूं। उक्त पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन की प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। इस दौरान राजू रंजन तिवारी, विनोद जायसवाल, रवि शंकर जायसवाल, नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, महावीर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार तिवारी, पप्पू गुप्ता,अजीत जायसवाल, संजय जयसवाल,लालू चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता,प्रवेश गुप्ता, रोशन गुप्ता,आनंद चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top