SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने हज यात्रा 2025 हेतु जनपद सोनभद्र के चयनित आवेदकों को सूचित किया है कि हज कमिटी आफ इंडिया सर्कुलर-21 31 दिसम्बर,2024 के क्रम में आप सभी को अपनी द्वितीय किस्त रुपया 1 लाख 42 हजार जमा करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 06 जनवरी,2025 निर्धारित किया गया है। धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्डए डेबिट कार्डए नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। धनराशि हज कमिटी आफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में भी प्रेषित की जा सकती है। साथ ही सर्कुलर-22 के अनुसार हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षक पद के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 04 जनवरी,.2025 कर दी गई है।
.