SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निर्देशन में आज थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहगंज मेर रोड पर रानीतारा तिराहा ग्राम झकाही चेकिंग के दौरान एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 63 Z 3499 पर सवार 03 नफर शातिर चोरों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की पीले धातु की एक अदद थाली व एक अदद लोटा, सफेद धातु 02 अदद थाली, 04 अदद प्लेट, 04 अदद कटोरी, 04 अदद गिलास, 05 अदद सिंदुरदानी, 13 अदद पायल का घुघंरु लाक, 15 अदद 220 टफ्स लाक पिन, 15 अदद पान का पत्ता, 15 अदद कसैली, 01 अदद डीवीआर, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये व चोरी करने वाले लोहे के उपकरण बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सत्यप्रकाश ने बताया कि सफेद धातु के सामान हम तीनों लोग मिलकर दिनांक-27.12.2024 की रात्रि में इमलीपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स का शटर लोहे के एगंल व राड से तोड़ कर चोरी किये थे तथा दिनांक06.11.2024 की रात्रि में मैं व मेरा भाई आत्मा प्रकाश ने करमा बाजार में स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की हार्डवेयर की दुकान के काउन्टर से कुल 01 लाख 60 हजार रुपये नकद व डीवीआर चोरी किया था । दिनांक-23.01.2024 की रात्रि में करमा गांव से दो मकान का ताला तोड़कर फूल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुराये थे। थाना करमा पर इमलीपुर बाजार में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी किये गये सफेद धातु के सामान से सम्बन्धित प्रकरण में मु0अ0सं0-155/2024 धारा 305, 331(4), 317 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है । तथा अन्य चोरी के बरामद माल के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0-16/2024 धारा 380, 457, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
👉गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण: 01.सत्यप्रकाश उर्फ लाइन पुत्र शंकर लाल निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर । 02.आत्माप्रकाश यादव उर्फ बलफ पुत्र शंकर लाल यादव निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर । 03.सतीश मौर्या पुत्र ज्ञानदास मौर्या निवासी कोन भरुहवां, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह, थाना करमा, उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना करमा, उ0नि0 आशीष सिंह, थाना करमा जनपद सोनभद्र शामिल रहे।