संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। करियर गाइडेंस के अन्तर्गत करियर मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख, दुद्धी रंजना चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि राजन चौधरी, पूर्व जिला जज एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी, मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। उपस्थित सभी वक्ताओं ने करियर गाइडेंस संबंधी अपना -अपना वक्तव्य देते हुए सभी विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया और अपने कौशल के अनुसार अपना करियर का सही चुनाव करने का सुझाव दिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर अरूण कुमार मिश्र (प्रधानाध्यापक,रा.हा.स्कूल दीघुल), नोडल शिक्षक डॉ आनन्द गौतम, स.अ. सत्यनारायण,स.अ., उदयराज,स.अ.श्री संदीप कुमार, स.अ. अमरेन्द्र कुमार, स.अ. रामरक्षा (कम्पोजिट स्कूल,दीघुल) एवं श्री जगत नारायण(ग्राम प्रधान दीघुल), अमरनाथ जायसवाल वरिष्ठ समाजसेवी, सत्यप्रकाश तिवारी, रामकुमार मिश्र,ललित तिवारी, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।
.