संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी कोतवाली के अमवार गांव में चौकी के पास बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार दो लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय निरंजन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी अमवार अपने बाइक से घर जा रहा था कि सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार 17 वर्षीय रामु पुत्र रामप्यारे निवासी गोहड़ा दोनों की बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऊक्त दोनों घायल हो गए।घायल अवस्था मे दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद निरंजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
.