Breaking News
विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा     |     मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     
logo
Share on

संवाददाता राजेश पाठक

सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को दोपहर में चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श कर सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक रणनीति बनाई गई। इसके अलावा 5 जनवरी को विजयगढ़ किले पर बैठक, 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन और 14 जनवरी को अमरकंटक में पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम का जन्मदिवस मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी हर समस्याओं का निदान कराया जएगा। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को विजयगढ़ किले पर पार्टी की आवश्यक बैठक होगी जिसमें आगामी 8,9,10 मार्च को आयोजित आदिवासी मेले एवं सामुहिक शादी को सफल बनाने के लिए बिचार विमर्श कर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।

Blog single photo

इसके अलावा आगामी 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट में गृहमंत्री के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा 14 जनवरी को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम का जन्मदिवस मनाया जाएगा। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम नरेश पोया और संचालन जिला संगठन सचिव हीरालाल मरपची ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पोया,जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार, आरके सिंह अर्मी, रामसूरत उड़ाके, श्रीराम टेकाम, रामचंद्र टेकाम, देवा सिंह उड़के,रामकुमार करियाम,अयोध्या प्रसाद टेकाम आदि शामिल रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top