Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चौकी प्रभारी डाला द्वारा दिनांक 31.12.2024 को समय रात्रि 23.45 बजे बग्घानाला पुल के नीचे ओराम जाने वाले मार्ग से अभियुक्त नूर मुहम्मद उर्फ वल्लू पुत्र स्व0 इरशाद अहमद उर्फ इदू निवासी पूरब मोहाल थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पालीथीन में कुल 23 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुआ। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 8/21/27A/29 NDPS Act में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, उ0नि0 शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन, का0 दीपक कुमार चौकी डाला थाना चोपन, का0 सत्य प्रकाश चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top