SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर नए साल के पहले दिन ही भीषण हादसा हुआ। एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए। हादसे में एक ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायलों को हिंडाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन प्रभावित रहा। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की प्लेट लादकर गाजियाबाद जा रहे एक ट्रक का बुधवार की सुबह रनटोला के पास ब्रेक फेल हो गया। ढलान पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बोलेरो में टक्कर मार दी। बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में बोलेरो सवार छह लोग घायल हो गए। उधर, ट्रक ने एक खड़े कंटेनर को भी धक्का मारा, जिससे कंटेनर पीछे की तरफ जंगल में एक पेड़ से टकरा गया। कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार दूर छिंटककर सड़क किनारे खाई में चला गया। कंटेनर से बगल से गुजर रही एसिड लदे टैंकर में भी टक्कर लगी। दूसरी ओर कंटेनर से टकराकर रुके ट्रक में तेज झटके के कारण लोहे के प्लेट केबिन तोड़कर चालक के ऊपर आ गए। इसमें दबने से चालक एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी नरेश (40) की मौत हो गई।
इस हादसे में कंटेनर के चालक एटा के साकेत निवासी सूरजन सिंह, खलासी रिंकू, बाइक सवार दुद्धी के कटौली निवासी कमलेश, मनजीत को भी चोटें आईं। बोलेरो सवार किरबिल निवासी राहुल, उसका भाई अजय, पत्नी सपना गुप्ता, अजय की पत्नी निशा, उसका लड़का हर्ष और भतीजा अयांश भी घायल हुए। वह सभी किरबिल से डाला वैष्णो मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को हिंडाल्को चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मनजीत को भी मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह और रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने क्रेन की मदद से हादसे के बाद मलबे को हटाकर ट्रक चालक के शव को बाहर निकलवाया। हादसा ग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।
.