सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सोनभद्र। नए वर्ष का उल्लास बुधवार को हर तरफ छाया रहा। साल के पहले दिन परिवार और दोस्तों के साथ मंदिरों में पहुंचकर लोगों ने शीश नवाया तो पर्यटन स्थलों पर जमकर मौज मस्ती भी की। डाला स्थित वैष्णो मंदिर में सुबह ही भक्तों की भीड़ रही। शाम तक करीब दस हजार लोगों ने माथा टेका। पंचमुखी महादेव मंदिर में भी तीन हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। मिनी गोवा अबाड़ी, जोरकहू, खंता, इको प्वाइंट, मुक्खा फाल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। दूसरी ओर घरों, होटल, रेस्टूरेंट में भी नए वर्ष का जश्न मना। नए साल को खास बनाने के लिए एक दिन पहले से लोग तैयारी में जुट गए थे। मंगलवार की रात में 12 बजे के बाद सड़कों पर निकलकर लोगों ने आतिशबाजी करते हुए नए साल का स्वागत किया। बुधवार की सुबह लोग अपनों से मिलकर नए साल की बधाई दी।
वहीं रिश्तेदार, मित्र और दूर रह रहे लोगों को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजते रहे। नगर में जगह-जगह सजे फूल व गिफ्ट आइटम खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रहीं। नगर से सटे रौंप पहाड़ी स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंचकर बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन पूजन किया। मारकुंडी पहाड़ी स्थित पर्यटन स्थल सोन ईको प्वाइंट, मिनी गोवा, घोरावल क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट मुक्खाफाल समेत अन्य पिकनिक स्पॉट एवं धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लोग अपने नए साल की शुरुआत की। लोगों ने अपने मन पसंद के व्यंजन बनाकर उसका लुत्फ उठाया।
.