Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

सोनभद्र(रेनुकूट)। संघर्ष ही जीवन है।लोगों की मानें तो संघर्ष जो जनता के लिए करता है वो महान होता है। उनके द्वारा किसी भी कार्य में हाथ डालने का मतलब भगवान उनके हाथ को अपने आशीर्वाद से भर देते है। ऐसे ही आशीर्वाद से भरे हाथ की धनी रेणुकूट की पूर्व अध्यक्ष निशा बबलू सिंह ने हमेशा समाज सेवा के लिए आगे बढ़कर काम किया है। हाल ही में कुछ वर्ष पहले दुश्मनों द्वारा पति की हत्या कर दी गई थी लेकिन इस दु:खद घटना के बीच उनकी पत्नी का समाज सेवा के प्रति समर्पण और विकास कार्यों के लिए आगे आना वाकई प्रशंसनीय है। एक ऐसी महिला जो नगर पंचायत के कामकाज से अनजान थी लेकिन फिर भी अपने पति के निधन के बाद इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं और समाज को एक नया रूप देने में लगी हुई है, यह अपने आप में एक मिसाल है।उन्होंने बुधवार को वार्ड नम्बर 15 खाड़पाथर में लगभग 100 गरीबों को कंबल बांटकर एक बार फिर साबित किया है कि वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहती हैं। निशा सिंह का मानना है कि समाज सेवा का काम ईश्वर ने दिया है इससे बड़ा आशीर्वाद और कुछ नहीं है। उनकी टीम ने कड़ाके की ठंड में रेणुकूट नगर पंचायत के गरीबों को कंबल बांटकर मानवता का परिचय देते हुए। यह साबित किया कि वे समाज सेवा बढ़कर कोई कार्य नहीं है। वे हमेशा तत्पर रहती हैं। समाजसेवी से हटकर एक नागरिक होने के दृष्टिकोण से देखने वाले पूर्व अध्यक्षा बबलू निशा सिंह की टीम आज भी समाज का वह काम कर रही है जो समाज सेवा को अपना धर्म मानती है। यह दर्शाता है कि वे अपने पद से हटने के बाद भी समाजसेवा निभा रही हैं। बताते चलें कि ऐसी महिला जो नगर पंचायत के कामकाज से अनजान थी लेकिन फिर भी अपने पति के निधन के बाद इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और समाज को एक नया रूप देने में लगी हुई है। यह अपने आप में एक मिसाल है।

Blog single photo

बस एक सच्चा इरादा और सेवा करने की भावना ही काफी होती है। निशा सिंह ने यह साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं। निशा सिंह ने यह दिखाया है कि एक व्यक्ति अपनी सोच और दृष्टिकोण में बदलाव लाकर समाज में बदलाव ला सकता है।निशा सिंह जैसे लोग ही हमारे समाज को आगे बढ़ाते हैं और हमें बेहतर समाज बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। आइए हम सभी मिलकर निशा सिंह जैसे लोगों को प्रोत्साहित करें और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में योगदान दें। इस मौके पर डब्लू सिंह, अरविंद चौहान, शुभम गुप्ता, आदित्य रावत सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top