Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(चोपन)। बीते बुधवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइडिल कालोनी के सामने सोन नदी में एक युवक का उतराया हुआ लोगों ने शव देखा। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नदी में से निकाल कर कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों से शिनाख्त कराई गई लेकिन देर रात तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में जमा कराकर जांच में जुट गई। गुरुवार की सुबह अज्ञात युवक की शिनाख्त हुई, जहां मृतक युवक के पिता देवनाथ खरवार पुत्र पंचू खरवार निवासी ग्राम जुगैल पोस्ट जुगैल थाना जुगैल जनपद सोनभद्र द्वारा थाने पर पहुंच कर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र लल्लू राम उम्र करीब 36 वर्ष जो ओबरा सी प्लांट में काम करता था दिनांक 28,12,24 को शाम को राखी पुल से होकर घर आ रहा था की रात्रि में रास्ता भूल गया और अंधेरा होने के कारण नदी के गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव होने के कारण नदी में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी काफी खोजबीन हम लोग कर रहे थे कि दिनांक 01/01/2025 को देर शाम को सूचना मिली कि थाना चोपन क्षेत्र के रेलवे पुल के पास एक शव मिला है। आकर पहचान किये तो मेरा पुत्र लल्लू राम के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top