Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी के प्रांगण में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रीतिका श्रीवास्तव ने गाइड के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया और वरिष्ठ प्रवक्ता राधेश्याम सिंह ने गाइड के प्रमाण पत्रों के विषय में बताते हुए उसकी कहां पर क्या उपयोगिता है, इसे बच्चों को अच्छे प्रकार से समझाया। इस शिविर में प्रथम दिवस प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत टोली विभाजन टोली का नामकरण गाइडिंग के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई।

Blog single photo

इस शिविर में शिविर के संचालक सत्यनारायण कन्नौजिया, जिला कमिश्नर स्काउट रवि सिंह एन०आई०एस० ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रियंका गार्डर, बुद्धि विद्यालय की गाइड प्रभारी डॉक्टर प्रीति शर्मा ने बच्चों को अनुशासन के बारे में जानकारी दी। शिविर का संचालन शैलेंद्र कुमार मिश्रा HWB स्काउट तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी सोनभद्र ने किया। इस शिविर में विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिका उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे और अपना संपूर्ण योगदान कैंप में प्रदान किया। शिविर में अपना सहयोग देने वालों में शोभा कुमारी यादव, कुसुम सिंह, अर्चना, वर्षा, मनीष कुमार रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top