Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। रेनुकूट वन प्रभाग के जरहा रेंज क्षेत्र के महरी कला में वन विभाग ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन के तस्करी के आरोप में पिता पुत्र सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि पैंगोलिन का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के आदेश के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अगर मेडिकल में इलाज की जरूरत पड़ी तो उसका इलाज कराया जाएगा। रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि महरी कला गांव में पैंगोलिन वन्य जीव को पकड़ कर तस्करी के लिए घर में छुपा कर रखा गया है। जानकारी को गंभीरता से लेते हुए जब वन विभाग की टीम मौके पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो एक घर में रस्सी के सहारे पैंगोलिन को बांध कर रखा गया था। जब पूछताछ की गई तो घर वालो ने बताया कि लवकुश पुत्र शिवचंद गुप्ता व शिवचंद तथा राजेंद्र ने इसे पकड़ कर तस्करी के लिए रखा है क्योंकि इसका चमड़ा बहुत ही मजबूत होता है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पैंगोलिन को साथ लेकर रेंज कार्यालय ले जाया गया। वही गिरफ्तार तीनो के खिलाफ वन अधिनायक 1973 की धारा 9/51 के तहत कार्यवाही किया गया। इन तस्करों को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा शिवमंगल, श्यामलाल, लवलेश सिंह, अमित कुमार शाह, राहुल, आलोक यादव आदि वन कर्मी शामिल रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top