SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन चुर्क में बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले माफिया अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। महाकुंभ 2025 व आगामी त्यौहार मकर संक्रान्ति को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारी स्वंय के नेतृत्व में अपने सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं इत्यादि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाये जिससे महाकुंभ में जाने वाले किसी भी श्रद्धालुओं एवं साधु संतों को किसी प्रकार की व्यवधान न उत्पन्न होने पाये।
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारीगण को गौ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व कार्यवाही करने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।
.