संवाददाता रामबाबू
दुद्धी(सोनभद्र)। कई दिनों से अपने पुत्र के लापता होने पर पिता मनबसा निवासी शिव कुमार पुत्र जगदीश ने अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को दिए गए तहरीर अनुसार बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 2024 को रात्रि लगभग 8:00 बजे पुत्र दिनेश कुमार अपने बाइक सी टी 100 यू पी 64 ए एस / 7073 से अपने घर से निकला परंतु वापस नहीं लौटा। पिता द्वारा पुत्र के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया पंतु कोई फोन रिसीव नहीं हुआ। दिनांक 27 को पुत्र की खोज में परिजन निकले तो खोजबीन के दौरान पुत्र दिनेश कुमार का उक्त बाइक ग्राम गरदरवा में विजय कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के घर के पास खड़ी परिजनों को मिली। परिजनों के अनुसार पुत्र का एक युवती के घर आना जाना था।उसको लेकर लड़की के माता-पिता परिजन ग्राम गरदरवा थाना हाथीनाला निवासी चंदर पुत्र स्वर्गीय तिलक सिंह, विजय सिंह गौंड पुत्र स्वo मटुक सिंह,देव सिंह पुत्र स्वर्गीय तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शंभू तिवारी ,विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ,देव सिंह पुत्र स्वर्गीय तिलकधारी मेरे गुमशुदा पुत्र दिनेश कुमार को पकड़ने की फिराक में थे। उक्त समस्त लोगों द्वारा पुत्र की हत्या कर कहीं फेक दिए जाने का अंदेशा पिता ने लगाया है। संबंधित थाना हाथीनाला द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं किए जाने का आरोप पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को दिए गए प्रार्थना पत्र में लगाया है और प्राथमिक के दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाथीनाला थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस )2023 की धारा 140(1) के तहत अगवा कर हत्या करने का मामला पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल में सरगर्मी से जुट गई है।
.