Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। वर्ष 2025 के पहले दिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 269 बदमाशों पर कार्रवाई की है। 20 के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ तो 42 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई। 20 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई। इसके अलावा छह अंतरजनपदीय गैंग भी पंजीकृत हुए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विभिन्न अपराधों में बुधवार को 269 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की गई। इसमें उप्र गैंगस्टर अधिनियम के अधीन चार मामलों 20 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अवैध शराब तस्करी पर पहले दिन आबकारी अधिनियम के 27 मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 27 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 280 लीटर शराब बरामद किया गया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मुकदमों में कुल नौ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उनके कब्जे से 8.5 किलो गांजा और 30 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई। शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गुंडा अधिनियम के अधीन 42 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं बीएनएसएस की धारा 129 के तहत 129 से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। इस दिन कुल छह अंतर जनपदीय गैंग पंजीकरण की गई। एक गैंग पंजीकरण परिक्षेत्र स्तर पर अनुमोदन हेतु संदर्भित किया गया। माफिया के अंतर्गत कुल तीन पंजीकरण की कार्यवाही की गयी। जिसमें पहला गौ-तस्कर माफिया पंजीकृत किया गया। दूसरा प्रकरण भू-माफिया के लिए डीएम को संदर्भित किया गया है। गंभीर अपराधों से संबंधित कुल 20 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, जिनकी निगरानी कराई जा रही है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top