SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(शक्तिनगर)। स्थानीय पुलिस ने पेशाब कांड के पांच आरोपियों के खिलाफ गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की है। आरोपियों ने 26 सितंबर को शक्तिनगर के खड़िया में एक युवक को पीटकर लहूलुहान करने के बाद उसके उपर पेशाब कर वीडियो वायरल किया था। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में 26 सितंबर को खड़िया निवासी पवन खरवार की पिटाई कर लहुलूहान करने के बाद उसके उपर पेशाब कर वीडियो वायरल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई शिवकुमार खरवार की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। बुधवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की गई है। शक्तिनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि निमियाडांड निवासी अंकित भारती श्रवण कुमार, निखिल कुमार, रवि रावण और चिल्काडांड निवासी अजीत उर्फ प्रीतम के खिलाफ गैंग पंजीकरण कार्रवाई की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।
.