SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प अभियान की समीक्षा की। पंचायती राज और बेसिक शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर सभी कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। स्कूलों के ऊपर से बिजली के तार न हटाए जाने पर भी नाराजगी जताई। विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी 19 बिंदुओं पर कायाकल्प की प्रगति जानी। स्कूलों में फर्श के टाइलीकरण, बाउंड्री, दिव्यांग शौचालय, हैंडवाॅश यूनिट सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। बीएसए को निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग से समन्वय बनाकर सभी काम समय से पूरा कराएं। इस कार्य के लिए बजट की कमी नहीं है। जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण और नए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। समीक्षा के दौरान कई जगह विद्यालयों के ऊपर से गुजरे बिजली के तार न हटाए जाने पर भी नाराजगी जताई। बिजली निगम के एक्सईएन को पहले 100 विद्यालयों की सूची लेकर वहां से तार हटाने के निर्देश दिए। तय समय सीमा में काम न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, डीआईओएस जयराम सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे।
.