संवाददाता रामबाबू
सोनभद्र(विंढमगंज)। जनपद के दुद्धी तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढ़वा ग्राम पंचायत में शिव मंदिर से लगभग पचास मीटर दूर एक मकान में गुरुवार की रात चोरों ने कुंडी का दरवाजा तोड़कर नगदी सहित लाखों रूपये का आभूषण चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। थाने में तहरीर देकर पीड़ित अनिल कुमार चौरसिया ने आरोप लगाया कि एक जनवरी की शाम को वह अपने पुत्री का इलाज कराने के लिए घर में ताला बंद करके सपरिवार झारखंड राज्य के रांची चले गए थे। इलाज कराकर जब शुक्रवार की सुबह अपने घर आया तो बाउंड्रीवाल के अंदर गेट में लगी मजबूत ताला कुंडी टूटी हुई थी।
घर में घुसे चोरों ने अलमारी में रखे करीब तीन लाख रूपये के आभूषण चोरी कर लिया। जिसमें मांगटिका, नथिया, सोने की चेन, मंगलसूत्र दो अंगूठी झुमका,झालर, चांदी का पाजेब पायल, चैन शामिल हैं। इसके अलावा 40 हजार रुपये नगद भी चोर लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना सेल फोन के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दिया। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
.