Breaking News
चोरी के पल्सर बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार     |     डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, हेलमेट लगाने पर ही मिलेगा पेट्रोल     |     विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(विंढमगंज)। जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से बीते लगभग 1 वर्ष पूर्व दो पिकअप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए स्थानीय पुलिस ने घिवही ग्राम पंचायत के रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ा गया था, जिसमें न्यायालय के द्वारा कार्रवाई करने के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बीते गुरुवार को शराब तस्करी में लिप्त राहुल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल, ध्यानचंद यादव पुत्र झुरई यादव निवासी म्योरपुर व कौशल किशोर उर्फ केशव किशोर पुत्र बलराम साहनी निवासी रेणुकूट को उनके पैतृक आवास से गिरफ्तार करके गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Blog single photo

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इलाके में किसी भी तरह का कोई भी अवैध तरीके से शराब की तस्करी नहीं होने दिया जाएगा। इसे रोकने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। गिरफ्तारी करने के दौरान कांस्टेबल दिनेश प्रसाद, जगदीश प्रसाद व संजय प्रसाद मौजूद रहे।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top