संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी के बघाडू वन क्षेत्र के धनौरा गाँव के धनौरा कंपार्टमेंट नं 2 मे शुक्रवार की शाम 4 बजे लकड़ी कटान की सूचना पर मौके पर पहुँचे वाचर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , जिन्हें अन्य वनकर्मियों द्वारा दुद्धी सीएचसी लाया गया , जहाँ उपचार चल रहा है। दुद्धी बीट के वन दरोगा विशाल कुमार ने बताया कि धनौरा गांव के जंगल में कुछ महिलाओं द्वारा लकड़ी कटान की सूचना मिली, जिस पर वन विभाग की टीम मौका पहुँची। इस दौरान वाचर वासुदेव को मधुमख्खियों ने घेर कर हमला कर दिया, जिससे वाचर वासुदेव बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अन्य वनकर्मियों ने घायल वाचर को दुद्धी अस्पताल भर्ती कराया।
.