Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘पोषण अभियान‘‘ की जनपद जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक की, इस दौरान जिलाधिकरी ने कहा कि जिले के विकास व स्वस्थ्य समाज के लिए बच्चांें का स्वस्थ्य होना जरूरी है, कुपोषण मुक्त गांव की संकल्पना के साथ ही अधिकारियों को गांव के हिसाब से कार्य आवंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि गांवों को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने हेतु प्रभावी कदम उठायें जाये, पोषाहार वितरण के पश्चात पोषण टैªकर ऐप पर फीडिंग की प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने बी0एच0एन0डी0 की बैठक रोस्टर सेशन के अनुसार कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दियें और उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण अभियान के तहत कराये जा रहे कार्योंं की बेहतर ढंग से मानीटरिंग करना सुनिश्चित करें, जिन बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान के तहत मानीटरिंग व निरीक्षण के कार्यों मंें शिथिलता न बरती जाये।

Blog single photo

उन्होंने कहा कि सैम-मैम बच्चों को समय से पोषाहार व दवाएं उपलब्ध करायी जाये और उनके स्वास्थ्य का समय-समय पर परीक्षण भी कराया जाये, जिससे कि वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सके सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित ब्लाक में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगेे, मुख्यालय पर बिना जरूरी कार्य के न दिखें। बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपस में समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लिया जाये।

Blog single photo

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माणाधीन भवन हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाये, मातृत्व वन्दना योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे इस योजना की जानकारी लोगों को हो सके और लाभ पात्रों को लाभ भी मिल सकें। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा की गयी, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, डी0सी0 मनरेगा, डी0सी0 एनआरएलएम सरिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top