SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(कोन)। दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुक्रवार को समापन हो गया। विजेता टीमों को आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे,अनुसुचित जाती जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी में जीआईसी कोन व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की टीम विजेता, बालिका वर्ग कबड्डी में हरिश्नंद्र इंटर कालेज गौरासिंगा व उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाल, खो खो में बालिका वर्ग रामगढ़ टीम को हराकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के वाल विजेता घोषित हुआ। रस्साकसी में पूर्व प्रमुख वंशीधर की टीम विजेता, वालीबाल में गैवन्ती देवी इंटर कालेज विजेता रही। इसके अलावा दौड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन कराया गया। सभी विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास साह, विशिष्ट अतिथि जीतसिंह खरवार व आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण कर हौसला बढ़ाया।
.