SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। नगर के मध्य से गुजरे फ्लाईओवर के नीचे नगर पालिका वेंडिंग जोन बनाएगी। नगर में जहां-तहां पटरियों पर लग रहीं दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा गया है। यह कार्य जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) मद से होना है। नगर में वेंडिंग जोन का अभाव है। पूर्व में नगर पालिका की ओर से पांच स्थल चिह्नित किए गए थे। वहां दुकानें भी आवंटित की गईं, लेकिन वहां अन्य सुविधाएं विकसित न करने से वे उपयोगी नहीं रहे। ज्यादातर दुकानदार फिर से पटरी पर ही दुकानें लगाने लगे हैं। इसमें भी फ्लाईओवर के नीचे दुकानें लगाने पर ज्यादा रुझान रहता है। मनमाने ढंग से लग रही दुकानें न सिर्फ जाम का कारण बन रही हैं, बल्कि अन्य अव्यवस्थाएं भी फैल रही हैं। लिहाजा अब नगर प्रशासन ने फ्लाईओवर के नीचे व्यवस्थित तरीके से वेंडिंग जोन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। नवीन सब्जी मंडी के सामने चार ब्लॉक और धर्मशाला चौक रोड पर दो ब्लॉक के नीचे वेंडिंग जोन बनाई जाएगी। नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद का कहना है कि वेंडिंग जाेन का निर्माण जिला खनिज निधि फाउंडेशन के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया है। वेडिंग जोन में दुकानें बनाकर पटरी दुकानदारों को आवंटित की जाएगी। इससे उन्हें व्यवसाय में सहूलियत मिलेगी तो नगर को भी जाम से राहत होगी।
.