संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। इसमें आज स्काउटिंग के जन्मदाता लाड वेडेन पावेल ने स्वास्थ्य रहने के लिए छः कसरत को सिखाया गया। इसके बाद ध्वज शिष्टाचार के पश्चात टोली के द्वारा टेंट,पुल,का निर्माण किया गया और बिना बर्तन के भोजन भी बनाया गया।अंत में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या डाक्टर रीतिका श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा टेंट , पुल, व हस्त कला से निर्मित सामानों का निरीक्षण भी किया गया और टोली नायिका से कई प्रश्न भी पूछे। टोली के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें आए हुए अतिथियों का गाइड के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करती हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या रीतिका श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रशिक्षण में जो जानकारी आप ने पाया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है, जिसके एक दूसरे की सहायता करना ही इसका उद्देश्य है।इस मौके पर शिविर के संचालक सत्यनारायण कन्नौजिया स्काउट कमिश्नर,रवि सिंह ,रामरक्षा स्काउट, अमर सिंह स्काउट, राधेश्याम, शोभा कुमारी यादव ,कुसुम सिंह, अर्चना वर्षा और मनीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन शैलेंद्र कुमार मिश्रा तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी ने किया।
.