संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में चल रहे क्षेत्रीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच डीएफसी दुद्धी और भवानी क्लब महुली के बीच खेला गया, जिसमे पहले हाफ में दुद्धी के शुभम ने पांचवें मिनट में एक गोल किया तो तुरंत बाद भवानी क्लब महुली के सुजीत ने एक गोल दाग कर मैच बराबरी पे ले आया। इसके बाद सेकेंड हाफ में दुद्धी के शुभम ने पुनः एक गोल किया तो दुद्धी के ही गोविंद ने दूसरा गोल कर अपने टीम को 3_1से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। कल 2 बजे से फाइनल मैच इलेवन स्टार महुली और डीएफसी दुद्धी के बीच खेला जाएगा। इसके रेफरी कमलेश कुमार विश्वकर्मा रहे।
.