संवाददाता रामबाबू
सोनभद्र(दुद्धी)। स्थानीय कस्बे के टाउन क्रिकेट क्लब व रामलीला मैदान में स्थित प्रगति वस्त्र बैंक द्वारा शनिवार को विकास कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में गरीब और असहाय लोगों के बीच इस ठंड से बचाओ के लिए कुल 108 कंबल वितरित किए गए। दानदाता राजेश कुमार जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर अपने पूरे परिवार के साथ इस कंबल वितरण पुनीत कार्य में अपने हाथों को बटाया। आपको बता दें कि प्रगति वस्त्र बैंक द्वारा गरीब और असहाय लोगों के सहयोग के लिए प्रगति वस्त्र बैंक के संस्थापक विकास कुमार अग्रहरी का प्रयास निरंतर जारी है। इन्होंने नगरवासी तथा क्षेत्रवासी एवम् समाजसेवियों से अपील किया है कि इस कड़ाके के ठंड से बचाव के लिए गरीब असहाय और जरूरतमंदों की सहायता हेतु यथा शक्ति सहयोग प्रदान करें, जिससे हम गरीबों की मदद कर सकें और प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को जब तक ठंडी रहेगी कंबल वितरण किया जाएगा। संस्था हर संभव जरूरत मंद लोगो को सहायता करनें का प्रयास लगातार कर रही है चाहे वो रक्तदान , वस्त्रदान , कंबलदान , या किसी भी प्रकार का सहयोग हो पूरे कस्बे के लोगो का सहयोग लेकर ये लगातार कार्य कर रहे है, जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर रवि कुमार , इब्राहिम खान रक्तवीर राम बाबू , अशफाक अली , अनुराग अग्रहरि आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
.