SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(कोन)। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष कोन क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कोन हॉस्पिटल लगभग 10 वर्ष पहले बन चुका है, जिसमें 30 बेड का हॉस्पिटल बनकर तैयार है लेकिन अत्यंत बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी यहां पर डॉक्टरों की हमेशा कमी रहती है। यहां न ही कोई जांच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही डॉक्टर के अभाव में यहां से बहुत सारे लोग बाहर जाते समय दम तोड़ देते है। एक वजह कोन से तेलगुड़वा खराब मार्ग के साथ 50 किमी दुरी पर जिला संयुक्त चिकित्सालय है, जिसके कारण मरीज को बाहर जाने में समय लगता है जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कोन क्षेत्र में अस्पताल में जांच की सुविधा एवं डॉक्टर की उपस्थिति की मांग की है। इस मौके पर वहां अधिवक्ता विनय कनौजिया, प्रभास पाण्डेय, अजीत कुमार, गिरवर पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
.