SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के तहसील घोरावल क्षेत्र के पड़वनिया ग्राम में कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामधनी वर्मा, अध्यक्ष शिव पार्वती धाम ट्रस्ट के द्वारा बताया गया कि आरसी टेंट पड़वनिया के सौजन्य से कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव हेतु मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सुनील चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा सौ कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके के ठंड में कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे एवं उन्होंने आयोजनकर्ताओं को कोटि - कोटि धन्यवाद दिया। इस दौरान अंजनि पटेल, केवला प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, नंदलाल, रामचंद्र, विनोद कुमार वर्मा, योगेश कुमार वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
.