संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र(ओबरा)। छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में एक सच्चे और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई है, यह हत्या लोकतंत्र की हत्या है। भारत में ईमानदारी से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर व्यक्ति को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं है। यह कोई पहली घटना नहीं है। जब सच्चाई दिखाने पर हत्या कर दिया गया हो। देश में सभी पत्रकारों के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए एक सख्त कानून बनाए जाने की आवश्यकता है, नहीं तो देश में पत्रकारिता का जो स्तर अभी विश्व में सबसे गिरे हुए देश की सूची में है 180 देशों की सूचि में 161 स्थान पर भारत है, यह स्थिति दिन प्रतिदिन और बाद से बद से बद्तर होती जाएगी क्योंकि ईमानदारी से काम करने वाले लोगो को अंतत अपने प्राणों से हाथ धोना ही पड़ता है। इस दौरान पूर्व सभासद अखिलेश अग्रहरि, साहिल कुमार, आनंद कुमार, आकाश जायसवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के नगर अध्यक्ष लाल चन्द आदि लोग उपस्थित रहे।
.
.