SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल तहसील के खुटहा सब्जी मंडी में रविवार भोर में चोरों ने एक आढ़त से हजारों रुपए का सामान, नगदी और इलेक्ट्रानिक कांटा चुरा लिया। इस घटना से मंडी के आढ़तियों और दुकानदारों में दहशत फैल गई है। पीड़ित आढ़ती चंद्रमा पटेल ने बताया कि चोर उनके इलेक्ट्रानिक कांटा, कई आलू की बोरियां और नगदी लेकर फरार हो गए, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ। चोरी की लिखित सूचना उन्होंने रविवार सुबह कोतवाली में दी है। सब्जी मंडी के अन्य आढ़तियों और दुकानदारों का कहना है कि मंडी में आए दिन शाम से लेकर देर रात तक नशेड़ियों, शराबियों और गंजेड़ियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस की इस पर कोई कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय मंडी में संदिग्ध व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चोरी की घटनाएं यूं ही जारी रहीं, तो उनका व्यापार चौपट हो जाएगा।
.