Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के गडदरवा के जंगल मे सोमवार की सुबह एक एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जब नरकंकाल की पहचान कराई तो उसकी पहचान 10 दिन पूर्व घर से निकले उस के रूप में हुई, जिसकी बाइक गडदरवा निवासी विजय गुप्ता के घर के पास परिजनों को मिली थी, लेकिन युवक का पता नही चल सका था कि आज युवक का कंकाल मिला। जानकारी के मुताबिक मृतक की कंकाल उसके परिचित एक विवाहिता के घर से 200 मीटर दूरी पर जंगल मे मिला है। हाथीनाला पुलिस ने इस मामले में 29 दिसम्बर को मृतक के पिता शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा की तहरीर पर बीएनएएस के तहत 140(1) के तहत उसकी दोस्त मनीषा की माँ , पिता चन्दर पुत्र स्वर्गीय तिलक ,विजय सिंह गोंड पुत्र स्वर्गीय मटुक , चाचा देवसिंह पुत्र तिलक , मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी , विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया था। दिए तहरीर में कहा था कि उनका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसम्बर की रात्रि घर से अपने बाइक संख्या UP64AS7073 बजाज सिटी 100 से निकला था जो घर नही आया। पीड़ित ने अपने पुत्र की खोज करने निकला तो 27 दिसम्बर को उक्त मोटरसाइकिल गडदरवा निवासी विजय गुप्ता के घर के पास मिला था।

Blog single photo

आरोप लगाया था कि उनके पुत्र का चन्दर की पुत्री मनीषा के घर अक्सर आना जाना था। उन्होंने आशंका जताई थी उनके पुत्र को उपरोक्त लोगों ने मार के फेंक दिया है कि इसी बीच युवक का कंकाल सोमवार को गडदरवा में विजय गुप्ता के घर से 200 मीटर दूर जंगल में मिली। रोते बिलखते परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में हाथीनाला एसओ भैया शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि एक युवक की कंकाल मिली है जो जली हुई है। इसकी पहचान उसके जूते व कपड़े को देखकर परिजनों ने की है। जिले से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है ,जांच उपरांत घटना के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top