SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद का घोरावल नगर इन दिनों लगातार लग रहे जाम की चपेट में आकर पस्त हो गया है। सड़क के दोनों तरफ बने अवैध स्टैंड और बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण मार्ग संकरा हो गया है जिससे राहगीर आए दिन लग रहे जाम से जूझ रहे है। हम बात कर रहे हैं घोरावल नगर के मुक्खा मोड - फुलवारी मार्ग की। मुक्खा मोड से पश्चिम लगभग पैंतीस किलोमीटर दूर तक के गांवों के खरीददारी का बाजार घोरावल है और सैकड़ों सवारी वाहन प्रतिदिन इन मार्गों पर चलते है। मुक्खा मोड से फ़ुलवारी जाने वाले मार्ग पर कब्रिस्तान के पास आने जाने वाले इन वाहनों ने सड़क के दोनों तरफ अवैध वाहन स्टैंड बना लिया है। दिन भर सड़क के दोनों तरफ ऑटो - प्राइवेट बस खड़े रहते हैं। इससे बीच में सिर्फ एक वाहन के जाने भर की जगह बचती है। ऐसे में यदि दोनों तरफ से वाहन आ जाएं तो फिर जाम लगना तय है जिससे आए दिन यहां के रहवासी परेशान है, पर हालत जस के तस हैं।
कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सड़कों के किनारे अवैध स्टैंड हटाने हेतु आदेश भी आया था परन्तु यहां स्थिति वैसी की वैसी रही। बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इसी मार्ग पर कब्रिस्तान के सामने नगरपंचायत द्वारा जगह निर्धारित करते हुए वाहन स्टैंड भी बनाया गया था परन्तु उस स्टैंड पर आज तक एक भी वाहन खड़े नहीं हुए। मुक्खा मोड से लगभग कब्रिस्तान तक दोनों तरफ पटरियों पर दिन भर सवारी गाड़ियां खड़ी रहती हैं और जाम का मजमा लगा रहता है, परंतु इसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है। इन गाड़ियों के मालिकों को न सरकार का डर है ना राहगीरों की समस्याओं की चिंता। बेबस तो बस आम नागरिक है जो दिन भर इन जाम के जंजाल से जूझता फिर रहा है और इसे ही अपनी नियति मान चुका है।
.