SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। 👉जेब में रखे मोबाइल के विस्फोट होने से युवक गंभीर रूप से झुलसा 👉घायल युवक का इलाज म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा 👉हादसे में 35 वर्षीय हैदर अब्बास गंभीर रूप से झुलसा 👉जंगल में लकड़ी लेने गया था युवक 👉पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा 👉युवक ने मोबाइल की निकालने की कोशिश, लेकिन तब तक मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया 👉म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह का मामला
.